Welcome to Gloria High School
Education is not Preparation for life,Education is life itself.
Addmission Open For Session 2023-24.
Contact Us
About
Gloria high school is a CBSE pattern English medium school to provide a perfect place for creative learning to your child. We with specially trained staffs who are professionals, caring, and well organized. They provide and ambiance atmosphere appropriate for school teaching. Our school has a global campus. A child spends his/her maximum time in school as a student. The school infrastructure then becomes a major factor behind how a child sees the world as he/she grows up.
Our school has Smart Classes. Now a day’s Digital technology enhances the learning process. The various audio and visual aids enhance the learning process and make it more fun.
Announcement
ग्लोरिया हाई स्कूल (आवासीय)
गढ़सिसई, दलसिंहसराय, समस्तीपुर 848503 (बिहार) (C.B.S.E पाठ्यक्रम पर आधारित) वर्ग-बेबी/नर्सरी से 10 वीं तक (क्रमशः बढ़ते हुए 10+2 तक)
छात्र-छात्राओं को अच्छे अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण कराना एवं सरकारी नौकरियों में सफलता प्राप्त करने लायक बनाना ही हमारा लक्ष्य है
प्रिय अभिभावकगण !
यह विद्यालय अपने आरंभ से ही शिक्षा के क्षेत्र में एक मानक स्थापित करने की दिशा में प्रयासरत है । वर्त्तमान समय में लोगों में प्राईवेट स्कूलों को लेकर एक सामान्य सी अवधारणा प्रचलित है कि प्राईवेट स्कूल पैसा कमाने का एक जरिया भर है, और एक हद तक मैं भी इस बात से सहमत हूँ ।
इसका मुख्य कारण यह है कि प्राईवेट स्कूलों में 10 से 12 सालों तक पढ़ाई करने के बावजूद बच्चे इन्टर (10+2) के बाद बहुत अच्छा Perform नहीं कर पा रहे हैं। अच्छे से अच्छे विद्यालयों के बच्चों का भी Success Rate 5-10% ही रह पा रहा है और वह भी ट्यूशन और कोचिंग की सहायता लेने के बाद ।
यद्यपि प्राईवेट स्कूलों में शिक्षकों के द्वारा भरपूर मेहनत किया जाता है इसके बावजूद यह स्थिति बनी हुई है । इसका सामान्य सा यह मतलब है कि स्कूलों मे सिलेबस को कवर करने पर अधिक जोर दिया जाता है और बच्चों की कमी को नजरअंदाज किया जाता है ।
हालाँकि इस परिस्थिति के लिए जितना स्कूल जिम्मेवार है उतना ही जिम्मेवार बच्चों के अभिभावक भी हैं । वे यह सोचकर निश्चिंत हो जाते हैं कि बच्चे का एडमिशन प्राईवेट स्कूल में करवा दिया है और अब पूरी जिम्मेवारी स्कूल की है।
एक हद तक उनका यह विचार उचित है किंतु वे यह भूल जाते हैं कि स्कूल सही काम करें इसके लिए अभिभावकों की जागरूकता अत्यावश्यक है ।
आखिर बच्चों के भविष्य से उनके अभिभावकों का भी भविष्य जुड़ा रहता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए हमारा विद्यालय स्कूल के छात्रों एवं उनके अभिभावक दोनों को जागरूक करने हेतु प्रयास कर रहा है ।
मेरा मानना है कि कोई बच्चा अगर अपने जीवन के 12 से 15 वर्ष शिक्षा के नाम पर स्कूलों में व्यतीत कर रहा है तो स्कूली पढ़ाई पूर्ण होने के बाद Competitive Exams में उसे अवश्य सफल होना चाहिए क्योंकि भारत में कोई भी Competitive Exam ऐसा नहीं जिसकी तैयारी के लिए इतना समय अपर्याप्त हो। साथ ही कोई भी Competitive Exam ऐसा नहीं है जिसमें 10+2 स्टैंडर्ड से बाहर का प्रश्न पूछा जाता हो ।
अब इसमें सोचनें वाली बात यह है कि यदि बच्चों के द्वारा पढ़ाई के लिए दिया गया समय (12 से 15 वर्ष) और 10+2 तक स्कूलो में पढ़ाया गया सिलेबस दोनों ही सही है, साथ ही प्राइवेट स्कूल के शिक्षक उचित मेहनत भी कर रहें है तो निश्चित तौर पर पढ़ाने के तरीके / पैटर्न में ही कुछ कमी है जिसकी वजह से बच्चे 10+2 की डिग्री हासिल करने के बावजूद किसी प्रतियोगिता परीक्षा में सफल नहीं हो पाते हैं ।
हमारे विद्यालय में इन्हीं तथ्यों को ध्यान में रखते हुए स्कूली सिलेबस को इस प्रकार से पढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि बच्चे सही तरीके से ज्ञान प्राप्त कर सकें और 10+2 की पढ़ाई के उपरांत प्रतियोगिता परिक्षा में सफल होकर अपने माता-पिता के सपनों को साकार कर सकें साथ ही देश के विकास में योगदान कर सकें ।
अभिभावकों से अनुरोध है कि हमारे संस्थान से जुड़कर हमारे इस प्रयास को सार्थक करें ।
हमारी प्राथमिकताएँ-:
1. बच्चों की भाषा (Language) यथा हिन्दी, अंग्रेजी एवं संस्कृत पर मजबूत पकड़ बनाना ताकि वह अपने जीवन में भाषाई योग्यता के बल पर उचित स्थान प्राप्त करने में सफल रहें।
2. गणित (Maths) की अच्छी समझ विकसित करना जिसका उपयोग जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में होता है ।
3. विज्ञान (Science) एवं सामाजिक विज्ञान (S.St.) की अवधारणाओं (Concept) एवं तथ्यों (Facts) की सम्पूर्ण समझ विकसित करना ताकि वह उच्च शिक्षा एवं प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सके ।
4. उपर्युक्त विषयों की जानकारी के अलावा G. K. एवं Reasoning की समुचित जानकारी देना ताकि छात्र-छात्राएँ 10+2 की पढ़ाई पूर्ण करने के उपरान्त SSC, Railway, Banking आदि सेक्टर में बिना किसी अन्य सहायता के सफल हो सकें ।
5. स्कूली विषयों की पढ़ाई को इस प्रकार से करवाना ताकि बच्चों को ट्यूशन अथवा कोचिंग जाकर पढ़ने की आवश्यकता नहीं हो ।
6. मासिक एवं त्रैमासिक टेस्ट के माध्यम से बच्चों की प्रगति को जाँचना एवं उनकी कमियों के हिसाब से आगे की पढ़ाई की रूप-रेखा तैयार
करना ।
7. एक अच्छी शिक्षा के साथ बच्चों में अच्छे संस्कार विकसित करना तथा देश के विकास में योगदान देने योग्य बनाना ।
8. बच्चों में ऐसी मानसिक क्षमता विकसित करना जिसके द्वारा वह जीवन में आने वाली कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी अपने आप को संयत रख सकें ।
विद्यालय की विशेषताएँ-
1. 100% स्मार्ट क्लासरूम (Smart Board, CCTV, Wi-Fi)
2. प्रतिदिन योग कक्षा ।
3. सुविधाजनक छात्रावास की व्यवस्था ।
5. वैदिक गणित एवं संस्कृत की शिक्षा ।
7. योग्य, अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/शिक्षिकाओं के द्वारा अध्यापन कार्य ।
8. सर्व सुविधा युक्त शौचालय, स्वच्छ पीने का पानी आदि सुविधाएँ।
9. निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण, सलाह एवं ईलाज की व्यवस्था । विशेष जानकारी के लिए विद्यालय के कार्यालय में अथवा निम्न नम्बरों पर सम्पर्क करें ।
Director – 8709275605, 7204102657
Principal-7001331670
Administrator – 9474397471
Office – 6205799553, 9474397471
निदेशक
ग्लोरिया हाई स्कूल गढ़सिसई, दलसिंहसराय
Specialty
CBSE Curriculum
CBSE Base Curriculam helps students Career.
Modern Classroom
Well equipped classroom & infrastructure.
Art & Craft classes
Emphasis on Art & craft helps to build skills.
Experience Teachers
Experience Teachers & Staffs for better learning.
Library Facility
Library facility promoting self learning ability.
Transport Facility
Transport facility for kids from many locality.
Why Choose Us
We would love to show you how we can support your child in achieving more than their thought was possible.